रैना-गेल-रोहित में कौन है आईपीएल के धमाकेदार बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

रैना-गेल-रोहित में कौन है आईपीएल के धमाकेदार बल्लेबाज

IPL Captains
IPL Captains. (Photo Source: Twitter)

इस साल अप्रैल के महीने में आईपीएल सीजन 11 का आगाज हो जाएगा. और आईपीएल के शुरुआत होते ही सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आईपीएल के खिलाड़ियों पर टिकी होगी. आईपीएल सीजन 11 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को पक्का कर लिया है और अपने पैसे के बल पर मनपसंद खिलाड़ियों को भी अपने पाले में किया है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बल्लेबाजी ने आईपीएल को क्रिकेट का एक बड़ा प्लेटफार्म बना दिया है.

क्रिस गेल:

Chris Gayle
Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)

सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज और विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल की जिन्होंने 101 मैच में 100 पारिया खेल कर 151.20 के स्ट्राइक रेट से 2398 रन बना चुके है. और इन पारियों में गेल ने 5 शतक और 21 अर्धशतक बनाया है. साथ ही गेल ने 294 चौके और 265 छक्के लगाया है. और उनका सबसे बड़ा स्कोर 175 रनों का था.

रोहित शर्मा:

Rohit Sharma (Photo: Twitter)
Rohit Sharma (Photo: Twitter)

भारतीय टीम के हिट मैन कहे जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 154 पारियां खेली हैं जिसमें रोहित शर्मा ने 4207 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 130.89 है. और उन्होंने इसमें 1 शतक और 32 अर्धशतक अपने नाम किया है. अपनी इन पारियों में रोहित शर्मा ने 354 चौके और 172 छक्के जड़े हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 109 रन रहा है.

सुरेश रैना:

Suresh Raina in IPL (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने गेल और रोहित शर्मा दोनों को पीछे छोड़ दिया है. रैना के आंकड़ों को देखे तो रैना ने 161 मैचों में 157 पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने 4540 रन बनाया है. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 139.9 है. रैना ने अपनी इन पारियों में 1 शतक और 31 अर्धशतक जड़ा है. वही इसमे रैना ने 402 चौके और 173 छक्के लगाया है. साथियों का हाईएस्ट स्कोर 100 रन है.

close whatsapp