दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे पहले रोहित, डिविलियर्स या विराट पूरा करेंगे 2000 रन का रिकॉर्ड
अद्यतन - फरवरी 17, 2018 2:51 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है और अब भारतीय टीम टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने वाली है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज 18 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. और इस टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत को पटकनी देने के लिए जीत और कोशिश जरूर करेगी.
लेकिन इस टी-20 मैच में सबसे खास बात यह है कि इस टी-20 मैच के दौरान तीन दिग्गज खिलाड़ी 2000 रनों का आंकड़ा पूरा करने की कोशिश भी करेंगे. और उन तीनों खिलाड़ियों का नाम है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, और भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा.

रोहित शर्मा: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा 71 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 64 परियां खेलते हुए 135.11 के स्ट्राइक रन रेट से 1647 रन बनाया है इसमें उनका औसत स्ट्राइक रन रेट 31.67 रहा है अब वह 2000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 353 रनों की जरूरत है. जिसे वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में पूरा करने का प्रयास करेंगे.

एबी डिविलियर्स: दक्षिण अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैचों में 75 पारियां खेली हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रन रेट 135.16 है. और 1672 रन बनाया है. इसमें उनका औसत स्ट्राइक रन रेट 26.12 रहा है. अब डिविलियर्स को 2000 रनों का आंकड़ा छूने में 328 रनों की जरूरत है.

विराट कोहली: भारतीय टीम के युवा कप्तान विराट कोहली ने 55 मैचों में 51 पारियां खेली है उन्होंने 137.84 के स्ट्राइक रन रेट से 1956 रन बनाया है. और उन्हें अब 2000 का आंकड़ा छूने में महज 44 रनों की जरूरत है. जो उम्मीद लगाया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में है विराट कोहली उसे पूरा कर लेंगे. और भारत के पहले बल्लेबाज बनने के रिकॉर्ड के साथ-साथ दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.