"मानसिक और शारीरिक थकान के कारण छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी" - फ्रेंचाइजी मालिक ने बताया संजू सैमसन के फैसले का सच

“मानसिक और शारीरिक थकान के कारण छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी” – फ्रेंचाइजी मालिक ने बताया संजू सैमसन के फैसले का सच

राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने खुलासा किया कि संजू सैमसन ने पहली बार आईपीएल 2025 सीजन के अंत में फ्रैंचाइजी छोड़ने का अनुरोध किया था।

sanju samson (Image credit - Twitter X)
sanju samson (Image credit – Twitter X)

राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन का 14 साल पुराना रिश्ता आखिरकार 2025 के अंत में खत्म हो गया। 2026 सीजन से ठीक पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए साइन कर लिया, जबकि रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान ने अपनी तरफ लिया।

यह फैसला भले ही रिटेंशन की अंतिम तारीख को आधिकारिक हुआ हो, लेकिन इसकी चर्चा कई हफ्तों से चल रही थी। अब फ्रेंचाइजी के मालिक मनोज बादले ने बताया कि आखिर संजू ने राजस्थान छोड़ने का फैसला क्यों लिया।

मनोज बादले के मुताबिक, संजू ने पहली बार टीम छोड़ने की इच्छा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले सीजन के अंत में जाहिर की थी। मैच के बाद हुई एक मीटिंग में उन्होंने साफ बताया कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थक चुके हैं। बादले ने कहा, संजू बहुत ईमानदार इंसान हैं।

उस दिन उन्होंने महसूस कराया कि वह भावनात्मक रूप से खाली हो चुके हैं। RR उनके दिल के बहुत करीब है, लेकिन पिछले 18 सालों का सबसे खराब सीजन उनके लिए बहुत भारी पड़ा।

नए अध्याय की तलाश में सैमसन ने RR छोड़ा फ्रेंचाइजी ने फैसले का सम्मान किया

संजू 2013 में पहली बार राजस्थान से जुड़े थे, फिर दिल्ली कैपिटल्स में दो साल बिताने के बाद 2018 में RR लौट आए। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि एक नेता के रूप में भी बहुत योगदान दिया।

बादले ने कहा, 14 साल तक RR को सब कुछ देने के बाद, वह अपनी IPL यात्रा का एक नया अध्याय शुरू करना चाहते थे। उन्होंने जो कहा, वह दिल से कहा। वह हमेशा सच्चे रहे हैं और उनके फैसले में वही ईमानदारी झलकती है।

फ्रेंचाइजी के मालिक ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के अनुसार, RR में कोई अराजकता या गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, बाहर भले ही कहा जा रहा हो कि सब बिखर रहा है संजू जा रहे हैं, राहुल द्रविड़ जा रहे हैं लेकिन अंदर से सब कुछ शांत और योजना के तहत चल रहा है। हमने हर ट्रेड विकल्प को गंभीरता से देखा और मिलकर ही फैसले लिए।

बादले के मुताबिक, संजू का जाना आसान फैसला नहीं था, क्योंकि उन्होंने टीम के लिए सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि अपना जुनून, नेतृत्व और वफादारी भी दी थी। लेकिन जब एक खिलाड़ी अपने सफर में नया मोड़ चाहता है, तो फ्रेंचाइजी उसका सम्मान करती है। अब यह देखने वाली बात होगी कि CSK में संजू का यह नया अध्याय कैसा आकार लेता है।

close whatsapp