ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा की जगह पर सवाल! पूर्व चयनकर्ता बोले – ‘उन्हें टीम में क्यों रखा जाए?’
करीम ने कहा, "अगर आपने उन्हें कप्तान नहीं बनाया है, तो फिर उन्हें टीम में क्यों रखा है? इससे साफ जाहिर होता है कि आप उन्हें भविष्य का हिस्सा नहीं मानते।"
अद्यतन - Oct 6, 2025 11:37 am

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अनुभवी रोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पहली बार रोहित की टीम में वापसी है।
हालांकि, रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया है और शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। करीम ने रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं और संकेत दिया है कि चयनकर्ता 2027 के वनडे विश्व कप के लिए शायद उन पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस फैसले को अचानक और अनावश्यक भी बताया।
अगर कप्तान नहीं बनाया है, तो उन्हें टीम में क्यों रख रहे हैं? – करीम
करीम ने कहा, “अगर आपने उन्हें कप्तान नहीं बनाया है, तो फिर उन्हें टीम में क्यों रख रहे हैं? इससे साफ जाहिर है कि आप उन्हें भविष्य का हिस्सा नहीं मानते, कि वो 2027 विश्व कप के लिए टीम में नहीं होंगे।”
“ऐसे में, आपको ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखना चाहिए जिसे आप 2027 की अपनी योजनाओं का हिस्सा नहीं मानते। फिर वो कप्तान रहें या नहीं, या खिलाड़ी भी रहें या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसीलिए मैंने कहा था कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा के साथ बहुत जल्दबाजी की है, और इसकी कोई जरूरत नहीं थी।”
हम गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए देखेंगे: करीम
करीम ने कहा, “आपने उन्हें आगे बढ़ाया है और टी20 में उप-कप्तान भी बनाया है। अब जब आपने उन्हें कप्तान बना दिया है, तो सोच यह है कि बहुत जल्द, शायद अगले सीजन तक, हम शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए देखेंगे।”
“इस तरह से देखें तो उनकी सोच सही लगती है। उन्हें लगता है कि कोई और काबिल कप्तान नहीं है, इसलिए वे इस समय शुभमन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छी कप्तानी दिखाई है। अब हम देखेंगे कि वह वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन हां, उनमें कप्तान बनने की क्षमता है।”