WI vs IND: डेब्यूडेंट तिलक वर्मा ने रचा बड़ा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ने से कुछ ही कदम दूर हैं जेसन होल्डर - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: डेब्यूडेंट तिलक वर्मा ने रचा बड़ा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ने से कुछ ही कदम दूर हैं जेसन होल्डर

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीत दर्ज की।

Tilak Verma Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)
Tilak Verma Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज 149 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई और वेस्टइंडीज ने 4 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने इस शानदार जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पॉवेल और पूरन ने दिखाया शानदार खेल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के अंदर ही दो विकेट गंवा दिए थे। निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रनों की अहम पारी खेली। जिसके बल पर वेस्टइंडीज सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिया। वहीं हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को झटके जल्दी लगे। जब इशान किशन (6 रन), शुभमन गिल (3 रन) पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव एक अच्छी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन वह (21 रन) पर 10वें ओवर में जेसन होल्डर के हाथों आउट हो गए। डेब्यूडेंट तिलक वर्मा ने सर्वाधिक (39 रन) की पारी टीम के लिए खेली। जिसके बाद टीम लगातार विकेट खोती रही और अंत में 4 रनों से पीछे रह गई। वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़े- अगस्त 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

पहले टी-20 मैच के दौरान बने यह बड़े रिकॉर्ड

  • 200- वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेला। और पाकिस्तान (223) के बाद 200वां मुकाबला खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है।
  • 8- यह 8वीं बार है जब वेस्टइंडीज ने भारत को टी-20 मैच में शिकस्त दी है।
  • 177.27- वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने डेब्यू करते हुए 177.27 के स्ट्राइक रेट से साथ बल्लेबाजी की, और यह डेब्यू में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है।
  • 3- तिलक वर्मा ने डेब्यू में 3 छक्के जड़े, डेब्यू में ऐसा कारनामा कर तिलक वर्मा ने मुरली विजय और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है।
  • 45- हार्दिक पांड्या ने भारत के बाहर टी-20 फॉर्मेट में 45 विकेट पूरे कर लिए हैं। हार्दिक ने युजवेंद चहल को पीछा छोड़ा जिनके नाम (44 विकेट) है। अब सिर्फ भुवनेश्वर कुमार (56) और रविचंद्रन अश्विन (50 विकेट) उनसे आगे हैं।
  • 149/6- वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 149 रनों को डिफेंड कर लिया, यह चौथा सबसे कम टोटल है जिसे भारत के खिलाफ डिफेंड किया गया है। न्यूजीलैंड ने 2016 में नागपुर में (126) रन का बचाव किया। 2009 में साउथ अफ्रीका ने (130 रन) और जिम्बाब्वे ने 2015 में (145 रन) का बचाव किया था।
  • 55- जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 फॉर्मेट में 55 विकेट पूरे कर लिए हैं। Samuel Badree’s (54 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए जेसन होल्डर टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ड्वेन ब्रावो (78 विकेट) के साथ पहले पायदान पर है।

close whatsapp