WI vs IND: एक बार फिर अपने बयान की वजह से हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: एक बार फिर अपने बयान की वजह से हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के समय भारतीय टीम के इस मुकाबले के कप्तान हार्दिक पांड्या को यह बात बताई गई की टीम ने पिछले एक दशक में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है और वो भी इस ट्रेंड को तोड़ना नहीं चाहेंगे।

इस पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि अद्भुत होने में कोई बुराई नहीं है। तमाम भारतीय फैंस को हार्दिक पांड्या का यह बयान बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक बार फिर हार्दिक पांड्या हुए ट्रोल

भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच जीता था जबकि दूसरे वनडे मैच को मेजबान वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। दोनों ही टीमों के लिए यह तीसरा और अंतिम वनडे मैच जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, इस मुकाबले में भी भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है।

तमाम लोग यह चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण मैच की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है। दूसरे वनडे मुकाबले में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।

तीसरे वनडे मुकाबले की भारतीय प्लेइंग XI की बात की जाए तो टीम में अक्षर पटेल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है जबकि उमरान मलिक की जगह जयदेव उनादकट की भी वापसी हुई है। बिना विराट और रोहित के भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मुकाबला काफी निराशाजनक तरीके से हारा था। अब देखना यह है कि तीसरे वनडे मैच में टीम के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp