चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्या पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?, खेल मंत्री ने दिया जवाब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है।

India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)
India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। हालांकि, भारत के इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की बहस छिड़ी हुई है। बता दें इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। इस वजह से भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।

इसलिए उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भी पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि टीम इंडिया चैंपयंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए- अनुराग ठाकुर

उन्होंने न्यूज 24 को बताया, देखिए, बीसीसीआई को तय करना है। लेकिन मैं जब बीसीसीआई में था, मैंनें कहा था कि दो चीजें एक साथ नहीं चल सकतीं। आप भारत में आतंकवाद फैलाएंगे, गोलियां चलाएंगे, बम प्लांट करेंगे और साथ ही क्रिकेट खेलने के बारे में बात करेंगे। ये दोनों चीजें एक साथ नहीं हो सकतीं। पहले आतंकवाद को रोकें। जब तक ये गतिविधियां जारी रहेंगी, भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। मैंने पहले भी ऐसा कहा था जब मैं बीसीसीआई में था और बोर्ड ने इसी नीति को जारी रखा है।

इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों से भी अनुराग ठाकुर ने पूछा कि क्या भारत को पाकिस्तान जाना चाहिए। जिस पर सभी ने एक स्वर में खेल मंत्री का समर्थन किया।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम जब पाकिस्तान नहीं गई थी, तो पीसीबी ने नाराजगी जताई थी। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के आसार है। हाल में इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान आना चाहिए। अब खेल मंत्री के जवाब से यह स्पष्ट हो रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।

close whatsapp