मोहम्मद सिराज ने अपनी हालिया सफलता के पीछे के राज का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद सिराज ने अपनी हालिया सफलता के पीछे के राज का किया खुलासा

मोहम्मद सिराज ने भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज में सर्वाधिक नौ विकेट लिए, जबकि तीसरे और अंतिम मुकाबले में चार विकेट चटकाएं।

Mohammed Siraj (Image Source: BCCI Twitter)
Mohammed Siraj (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी हालिया सफलता के पीछे के राज का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर चिंता करना बंद कर दिया है, और अब वह केवल अपनी योजना को अमल में लाने और उसे अच्छे से निष्पादित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

सिराज ने आगे खुलासा किया कि पिछले आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब उन्हें इसका फायदा मिल रहा है। आपको बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक डगमगाती सीम के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2018 में इस कला की खोज की थी, और तब से इसका लाभ उठा रहे हैं। डगमगाती सीम के बारे में बात करते हुए सिराज ने कहा कि इसकी सुंदरता यह है कि वह खुद इस बारे में निश्चित नहीं होता है कि पिचिंग के बाद गेंद कैसे रिएक्ट करेगी।

मुझे ज्यादातर विकेट डगमगाती सीम से मिलते हैं: मोहम्मद सिराज

आपको बता दें, डगमगाती सीम गेंद एक ऐसी गेंद है जिसे सीम ऊपर करके फेंका जाता है। हालांकि, सीम पूरी तरह से सीधा होने के बजाय गेंद हवा के माध्यम से चलती है, जिसके कारण सीम एक तरफ से थोड़ी सी डगमगा जाती है। इस बीच, मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे के बाद पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: ‘जब मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, तो मैंने व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया। मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की और मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता गया। मैंने इस बात की चिंता करना बंद कर दिया कि मेरा प्रदर्शन कैसा रहेगा, जबकि पहले मैं इस बारे में बहुत सोचता था।

मैंने केवल अपनी लाइन और लेंथ के सही निष्पादन पर ध्यान देना शुरू किया। और रही बात डगमगाती सीम की, तो गेंद कितना और कैसे काम करेगी, इस बारे में न मुझे पता होता है और न ही बल्लेबाज को पता चल पाता है। कभी-कभी यह पिचिंग के बाद सीधे चली जाती है, तो कई बार यह तेजी से बल्लेबाज के सामने आ सकती है। मुझे ज्यादातर विकेट डगमगाती सीम से मिलते हैं। यह मेरे लिए प्रभावी है और मुझे भरोसा है कि यह मेरे लिए आगे भी काम करेगा।

पहले इनस्विंग मेरी नेचुरल ताकत थी, लेकिन फिर यह बंद हो गई इसलिए मैंने आउटस्विंग भी विकसित की। जब मेरे पास इनस्विंग नहीं थी, तो मैंने डगमगाने वाली सीम विकसित की थी। हालांकि, इसे प्रभावी होने और मुझे आत्मविश्वास देने में काफी समय लगा। मैंने नेट्स में जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, मैं उतना ही बेहतर होता गया। मैंने आईपीएल के दौरान आउटस्विंग के लिए डेल स्टेन से भी बात की, जिससे मुझे काफी मदद मिली।

close whatsapp