Viewership के मामले में महिला क्रिकेट ने पुरुष क्रिकेट को भी दी मात, महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 ने रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

Viewership के मामले में महिला क्रिकेट ने पुरुष क्रिकेट को भी दी मात, महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 ने रचा इतिहास

महिला टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया।

Women T20 World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)
Women T20 World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 जो दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था उसको कई लोगों ने काफी प्यार दिया है और यह सच में काफी शानदार बात है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म में इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

बता दें, महिला टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में मेजबान टीम को जबरदस्त मात दी।

टूर्नामेंट के इस सीजन की सबसे खास बात यह रही कि यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जानें वाला महिला टूर्नामेंट रहा जिसका आयोजन ICC ने किया था। पूरी दुनिया के दर्शकों ने 190 मिलियन का आंकड़ा पार किया जो ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप 2020 से 44% ज्यादा है। यह सच में कमाल की बात है। यही नहीं भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला था इंडिया बनाम पाकिस्तान वाला जिसने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर 32.8 मिलियन लाइव व्यूइंग घंटे हासिल किए।

काफी अच्छा लग रहा है कि अब महिला क्रिकेट को भी कई लोग अपना प्यार दे रहे हैं: ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस इस बात से काफी खुश हैं कि दुनियाभर से कई लोगों ने इस शानदार टूर्नामेंट को काफी प्यार दिया और उन्होंने इसका काफी लुफ्त उठाया।

ICC की रिपोर्ट के मुताबिक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, ‘ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल नंबर को देखकर मैं सच में काफी खुश हूं। यह एक उदाहरण है कि महिला क्रिकेट भी अब काफी तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। खेल का एक ही नियम होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को बटोरे और महिला क्रिकेट को और भी ऊपर ले जाएं।’

इसके अलावा ICC के डिजिटल चैनलों के विभिन्न चैनलों में 26% वीडियो व्यूज की भी बढ़त देखी। भारत में महिला क्रिकेट के दर्शकों में भी काफी बढ़त देखने को मिली। टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2023 को दुनियाभर के लोगों ने काफी प्यार दिया और साथ ही ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म में लाइव व्यूज़ भी काफी बढ़े।

close whatsapp