महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का दबदबा, आयरलैंड-न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का दबदबा, आयरलैंड-न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने न्यूजीलैंड पर 65 रनों से प्रचंड जीत हासिल की।

England Women South Africa Women (Photo Source: Twitter)
England Women South Africa Women (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में 13 फरवरी को दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मैच आयरलैंड महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच बोलैंड पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

तो वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 65 रनों की बड़ी जीत हासिल की। आइए आपको वर्ल्ड कप के हुए इन दो मुकाबलों के हाइलाइट्स से अवगत कराते हैं।

शानदार जीत के साथ ही पाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी इंग्लैंड

इंग्लैंड महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा था। पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। आयरलैंड 18.2 ओवर्स में मात्र 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की स्पिनर गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट निकाले। वहीं सारा ग्लेन ने 3 और चार्ली डीन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

106 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर सोफिया डंकली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन फिर एलिस कैप्सी ने 22 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्कों की मदद से 51 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड ने 34 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड महिला टीम ने 2 मैच में 2 जीत हासिल कर पाइंट्स टेबल में 4 अंको के साथ नंबर-1 स्थान पर कब्जा कर लिया है।

साउथ अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से रौंदा

वहीं दिन का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका महिला टीम को पहले मुकाबले में करारी हार मिली थी जिसके बाद दूसरे मैच में वापसी करना उनके लिए बहुत जरूरी था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुएसाउथ अफ्रीकी टीम ने क्लो ट्रयॉन के 40 और डी क्लार्क के 28 रनों की फिनिशिंग पारी के चलते न्यूजीलैंड के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। टीम 18.1 ओवरों में मात्र 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 3 विकेट, और मारिजैन कैप और क्लार्क ने 2-2 विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही अफ्रीकी टीम इस मैच में बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। डी क्लार्क को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।

close whatsapp