Women's Day Special: मौजूदा समय में Indian Women's Cricket Team की बेस्ट XI

Women’s Day Special: मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम की बेस्ट XI, लिस्ट में हैं एक से बढ़कर एक दिग्गज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्तमान बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स और करियर बारे में जानें यहां-

2) स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)
Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)

स्मृति मंधाना एक स्टाइलिश बैटर के रूप में क्रिकेट जगत में जानी जाती है। स्मृति मंधाना नेशनल क्रश ऑफ इंडिया के रूप में भी मशहूर है। स्मृति मंधाना बचपन में अपने भाई के साथ मस्ती-मजाक के मूड में क्रिकेट के ट्रायल्स के लिए जाया करती थी, लेकिन वही क्रिकेट एक दिन उनका करियर होगा, इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था। स्मृति मंधाना ने अप्रैल 2013 में भारत के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं फिर अगस्त 2014 में स्मृति ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

स्मृति मंधाना ने 6 टेस्ट मैचों में अब तक 48.00 के औसत औक 58.11 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने 82 मैचों में 42.65 के औसत और 83.47 के स्ट्राइक रेट से 3242 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। टी20 क्रिकेट में 128 मैचों में 27.46 के औसत और 121.53 के स्ट्राइक रेट से 3104 रन बनाए हैं। जिसमें 23 अर्धशतक शामिल है।

Previous
Page 2 / 11
Next

close whatsapp