महिला टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने मचाया कोहराम, रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड पर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
अद्यतन - फरवरी 18, 2023 10:45 पूर्वाह्न

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में 17 फरवरी को दो शानदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश महिला टीम के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसे कीवी टीम ने 71 रनों से जीता। वहीं दूसरा मुकाबला आयरलैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेला गया जिसमें विंडीज टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
दिन के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीत की नींव रख दी थी। कीवी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 61 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं दूसरे ओपनर बर्नाडाइन ने 26 गेंदो में 5 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। दोनों के बीच 77 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी हुई।
इसके बाद मैडी ग्रीन के 20 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 44 रनों की फिनिशिंग पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही लगातार विकेट गंवाती रही। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया जो टीम के लिए हार का कारण बनी। न्यूजीलैंड की गेंदबाज ईडन कार्सन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।
वहीं हन्ना रोव ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सूजी बेट्स ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किए। ऑल राउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई और अंत में न्यूजीलैंड ने 71 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।
हेली मैथ्यूज ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत
वहीं दिन के दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी की। विंडीज टीम के गेंदबाजों ने आयरलैंड को 137 रनों पर रोक दिया। आयरलैंड की बल्लेबाज ओर्ला ने 47 गेंदो में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। विंडीज टीम की गेंदबाज शर्मिला कॉनेल ने 3 विकेट लिए। वहीं करिश्मा और एफी फ्लेचर के नाम 2-2 विकेट और कप्ताम हेली मैथ्यूज ने एक विकेट अपने नाम किए।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को झटके जल्दी लगे, टीम 46 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन ओपनर कप्तान हेली मैथ्यूज ने 53 गेंदो में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। हेली मैथ्यू को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।