महिला वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ऑस्ट्रेलिया से सेट की खिताबी जंग, देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ऑस्ट्रेलिया से सेट की खिताबी जंग, देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं

इंग्लैंड ने आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है।

England Women (Image Source: ECB Twitter)
England Women (Image Source: ECB Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप के लिए खिताबी जंग होनी है। 31 मार्च को इंग्लैंड ने आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। अब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का सामना 3 अप्रैल को महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से क्राइस्टचर्च में होगा।

31 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड टीम  दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है।

महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में होगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना

क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने अपनी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को मात्र सात रनों पर खो दिया था, वहीं कप्तान हीदर नाइट भी केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटी। खराब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड टीम डेनियल (डैनी) वेट (129) और सोफिया डंकले (60) के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल ने अच्छी गेंदबाजी की और 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, मारिजाने कैप और मसाबाता क्लास ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दो-दो विकेट झटके। 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका महिला  टीम 38 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 156 रनों पर आलआउट हो गई।

मिग्नॉन डू प्रीज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि सोफी एक्लेस्टोन ने अपने आठ ओवरों में मात्र 36 रन देकर 6 विकेट झटके और इस तरह टीम को महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अन्या श्रुबसोल को भी दो सफलताएं मिली, वहीं डैनी वेट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखे इंग्लैंड के महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने पर फैंस और क्रिकेट बिरादरी ने ट्विटर पर कैसे प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp