World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले

2011 में भारत 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।

2011 World Cup (Image Credit- Twitter)
2011 World Cup (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 10वां सीजन यानि कि वर्ल्ड कप 2011 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। करीब 15 साल बाद भारतीय उपमहाद्वीप में लौटे टूर्नामेंट में फैंस को 49 रोमांचक मैच देखने को मिले थे।

बता दें कि पाकिस्तान के पास भी इस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार थे, लेकिन साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद हुआ है कि 14 मैच जोकि पाकिस्तान में होने थे, जिसमें एक सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल था, उसमें से 8 मुकाबले भारत को, 4 मुकाबले श्रीलंका और 2 मुकाबले की मेजबानी बांग्लादेश को दी गई।

खैर, ये तो रही टूर्नामेंट की बात। लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे भी पल और घटनाएं क्रिकेट फैंस को देखने को मिली थी, जिसे आज तक क्रिकेट फैंस भूल नहीं पाए हैं। तो आइए इन शानदार पलों के बारे में जानते हैं-

1. Virender Sehwag द्वारा टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरूआत

Virender Sehwag

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की थी। बता दें सहवाग ने पहले ही मैच की पहली गेंद पर बांग्लादेश गेंदबाज सैफुल इस्लाम को चौका जड़ा था। साथ ही सहवाग ने इस मैच में 140 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप 2011 के पहले मैच में बांग्लादेश को 87 रनों से  हराया था।

साथ ही ग्रुप स्टेज के 10वें मैच के दौरान पाकिस्तान ने श्रीलंका पर अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखा और विश्व कप में लगातार सातवीं बार उन्हें 11 रन से हराया। साथ ही बता दें कि अगले मैच में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच 11 के दौरान शतक लगाया और वह टूर्नामेंट के इतिहास में पांच शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए और एक नया रिकाॅर्ड बनाया।

Page 1 / 7
Next

close whatsapp