World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद बाबर आजम को डरपोक क्रिकेटर बता रहे हैं गौतम गंभीर
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
अद्यतन - Oct 16, 2023 6:39 pm

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उनकी कप्तानी में टीम को हाल ही में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर अपना निशाना साधा है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप से पहले गंभीर ने कहा था कि बाबर इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाएंगे।
गंभीर का मानना है कि, बाबर आजम ने बल्लेबाजी के दौरान डिफेंसिव एप्रोच अपनाया और अंत में इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और उनको हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच में अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन इससे उनकी टीम को कुछ फायदा नहीं हुआ। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई।
बाबर आजम को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने बाबर आजम के एप्रोच को लेकर बात की। उन्होंने कहा, बाबर आजम काफी धीमे थे। किसी भी पार्टनरशिप में दो बल्लेबाज एक ही तरह से नहीं खेलते हैं। उनमें से किसी एक को चांस लेना ही होता है। अगर आप अपनी फिफ्टी या फिर अपने रन के लिए खेल रहे हैं तो फिर आपको इसी तरह के परिणाम मिलेंगे।”
आपको बता दें कि, भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। एक वक्त टीम का स्कोर 155/2 था और क्रीज पर बाबर आज़म (50) और मोहम्मद रिज़वान (49) की अनुभवी जोड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद बाकी के खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 36 रन पर गंवा दिए और पारी 200 रनों के अंदर ही सिमट गई और भारत ने इस मैच को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। आपको बता दें कि भारत को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है वहीं पाक टीम अब अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का वैक्स फिगर मैडम तुसाद संग्रहालय में लॉन्च किया गया