World Cup 2023: क्या बेन स्टोक्स की फिटनेस दे जाएगी इंग्लैंड को धोखा? ENG vs NZ मैच से पहले बटलर ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: क्या बेन स्टोक्स की फिटनेस दे जाएगी इंग्लैंड को धोखा? ENG vs NZ मैच से पहले बटलर ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास से बाहर आए थे।

Ben Stokes (Image Credit- Twitter)
Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का यह इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर Ben Stokes इस इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच से चूक सकते हैं। इस बीच, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं और जब तक मेडिकल टीम उन्हें अनुमति नहीं देती, तब तक वह वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे।

Ben Stokes को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते Jos Buttler

जोस बटलर ने आगे कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम मेगा इवेंट की शुरुआत में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई भी बड़ा जोखिम नहीं उठाना चाहती है। आपको बता दें, स्टोक्स ने नितंब में तकलीफ के कारण गुवाहाटी में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: ENG-NZ से उलझना नहीं चाहते रोहित शर्मा, 2019 WC फाइनल को लेकर किए गए सवाल पर भारतीय कप्तान ने पत्रकार को करा दिया चुप

ESPNCricinfo के अनुसार, जोस बटलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “बेन स्टोक्स के नितंब में हल्की चोट आई है। लेकिन उम्मीद है कि हमें अच्छी खबर मिलेगी। हम देखेंगे क्या होता है। बेन फिजियो के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जब प्लेयर्स आज ट्रेनिंग के लिए पहुंचेंगे तो सब क्लियर हो जाएगा। हम सही निर्णय लेंगे: यदि वह खेलने के लिए फिट नहीं है, तो वह नहीं खेलेगा।

यदि वह फिट है, तो हम उस हिसाब से निर्णय लेंगे। यह टूर्नामेंट की शुरुआत में बड़ा जोखिम लेने का समय नहीं है। टूर्नामेंट के अंत में आप लोगों की चोटों के साथ अधिक जोखिम उठा सकते हैं, लेकिन यह एक लंबा टूर्नामेंट होने वाला है, इसलिए हम सावधानी बरतेंगे।”

यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए