World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वेन्यू आपत्ति पर पीसीबी को जमकर लताड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वेन्यू आपत्ति पर पीसीबी को जमकर लताड़ा

चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा।

Wasim Akram (Image Source: Getty Images)
Wasim Akram (Image Source: Getty Images)

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है और यह मेगा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वहीं चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमदाबाद में न खेलने को लेकर आपत्ति जताते हुए आईसीसी और बीसीसीआई को एक पत्र लिखा था, जिसे खारिज कर दिया गया। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने इस मसले पर बोलते हुए पीसीबी को जमकर लताड़ा है।

यह अंत में हंसी का कारण बन जाता है- वसीम अकरम

अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में संवाददाताओं से कहा, मैं पूरी तरह से ईगो को मानता हूं। अगर आप में ईगो और आप समझते हैं कि जो रहा है वह गलत है तो उस पर बोलिए। लेकिन फिर आगे बढ़िए। योजना बनाइए, हमेशा सोचिए कि क्या ये हम कर सकते हैं? क्या हम वो पूरा कर सकते हैं जो हमने करने की योजना बनाई है? अगर नहीं कर सकते तो ऐसा न करें। यह अंत में हंसी का कारण बन जाता है।

 

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इसकी परवाह नहीं है, वे वहीं खेलेंगे जहां शेड्यूल तय है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान को जहां भी खेलने के लिए तय किया गया, वहीं खेलेगा। सिंपल है। हम अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे, ये बयान समझ नहीं आते। आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछिए, उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि उनका मुकाबला कहां होने वाला है।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को क्वालीफायर-2 से मुकाबला होगा। ये दोनों मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान का बड़ा बयान, कहा-वर्ल्ड कप अगर हम हार गए तो भारत से जीतना…

close whatsapp