World Cup 2023: ICC ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की, केवल दो भारतीय है इस लंबी लिस्ट में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: ICC ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की, केवल दो भारतीय है इस लंबी लिस्ट में शामिल

ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लीग फेज के लिए 20 मैच अधिकारियों को चुना है।

ICC World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)
ICC World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 8 सितंबर को आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की है। हालांकि, ICC में फिलहाल आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग फेज में अंपायरिंग करने वाले मैच अधिकारियों की लिस्ट जारी की है, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए मैच अधिकारियों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे। ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लीग फेज के लिए 20 मैच अधिकारियों को चुना है।

इस सूची में 16 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं। इनमें से 12 आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स एलीट पैनल के हैं, और वे क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), अहसान रज़ा (पाकिस्तान), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), और जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज) हैं।

World Cup 2023 में मैच रेफरी होंगे जवागल श्रीनाथ

शेष चार आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) हैं। इस बीच, 2019 वनडे वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाले तीन अंपायर भी आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं और वे कुमार धर्मसेना, रॉड टकर और मराइस इरास्मस हैं। वहीं दूसरी ओर, आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), एंडी पाइक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) और जवागल श्रीनाथ (भारत) चार आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी है।

यहां पढ़िए: World Cup स्क्वॉड पर आया Shikhar Dhawan का रिएक्शन, कहा- उम्मीद करता हूं कि वापस जब…….

ICC ने यह भी पुष्टि की है कि आगामी मेगा इवेंट में नितिन मेनन और कुमार धर्मसेना ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। पॉल विल्सन टीवी अंपायर होंगे, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद चौथे अंपायर होंगे, और एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे।

यहां देखिए World Cup 2023 के लीग फेज के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट

अंपायर: कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शैद, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन, क्रिस ब्राउन और पॉल विल्सन.

मैच रेफरी: जेफ क्रो, एंडी पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए