IND vs SA: साउथ अफ्रीकी टीम को नींद में डराएगी ये हार, टीम इंडिया ने सीधे 8वीं जीत पर किया वार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी टीम को नींद में डराएगी ये हार, टीम इंडिया ने सीधे 8वीं जीत पर किया वार

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 243 रनों से प्रचंड जीत हासिल की।

IND vs SA (Photo Source: X/Twitter)
IND vs SA (Photo Source: X/Twitter)

IND vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 5 नवंबर का महामुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन-गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली ने सर्वाधिक 101 रनों की पारी टीम के लिए खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 27.1 ओवरों में 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 243 रनों से प्रचंड जीत हासिल कर टूर्नामेंट की लगातार 8वीं जीत दर्ज की।

IND vs SA: विराट कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को धमाकेदार शुरूआत दिलाई थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा (40 रन) और शुभमन गिल ने (23 रन) की पारी खेली। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।

श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर का 49वां शतक जड़ सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। यह विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 79वां शतक भी है।

सूर्यकुमार यादव ने (22 रन) और रवींद्र जडेजा ने (29 रन) की पारी खेल अहम योगदान दिया। अफ्रीकी गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो लुंगी एन्गिडी, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

यह भी पढ़े- शतकवीर कोहली तो देख लिया, अब आपको डांसर कोहली से भी मिला देते हैं

रवींद्र जडेजा ने झटके पांच विकेट

IND vs SA: भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने कोई गेम प्लान नहीं दिखाया। टीम लगातार विकेट गंवाते हुए नजर आई। मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्विंटन डी कॉक (5 रन) पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद फिर 9वें ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा (11 रन) पर रवींद्र जडेजा के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। 10वें ओवर में शमी की शानदार गेंद पर केएल राहुल ने कैच पकड़ एडन मार्करम को मात्र 9 रन पर पवेलियन भेजा।

हेनरिक क्लासेन (1 रन), रासी वैन डर डुसेन (13 रन) और डेविड मिलर (11 रन) पर आउट हो गए। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम 2-2 विकेट और सिराज के नाम एक विकेट शामिल रहा।

IND vs SA: यहां देखें भारत की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

 

 

 

 

 

 

close whatsapp