World Cup 2023: "भारतीयों से डर..."- मोइन खान के विस्फोटक बयान से आगबबूला हो उठेंगे बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: “भारतीयों से डर…”- मोइन खान के विस्फोटक बयान से आगबबूला हो उठेंगे बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मोइन खान ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम के मुद्दे पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर रहे हैं।

Pakistan Team and Moin Khan. (Image Source: YouTube)
Pakistan Team and Moin Khan. (Image Source: YouTube)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Moin Khan ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले बाबर आजम की अगुआई वाली Pakistan Cricket Team को लेकर एक विस्फोटक बयान दिया है।

मोइन खान ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने से डरते हैं और ड्रेसिंग रूम के मुद्दे टीम के मैदानी प्रदर्शन को प्रभावित कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मैच में पाकिस्तान की पांच विकेट की हार के बाद पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बिखरी हुई नजर आ रही है।

Pakistan Cricket Team डरपोक है: Moin Khan

पूर्व कीपर-बल्लेबाज के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम को सुझाव देने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं चीजें गलत न हो जाएं। मोइन खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, “मैंने ये चीज देखी है। पाकिस्तानी खिलाड़ी डरे हुए नजर आ रहे थे, वे बाबर आजम को सुझाव देने में भी झिझक रहे थे, चाहे वो मोहम्मद रिजवान हो, शादाब खान हो या फिर शाहीन अफरीदी।

यहां पढ़िए: रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करते समय फूल जाते हैं शादाब खान के हाथ पांव, खुद किया खुलासा

पाकिस्तान टीम में एकता की कमी साफ नजर आ रही थी। कोई चर्चा नहीं हुई और अगर किसी ने सुझाव दिए भी थे, तो उन्हें फॉलो नहीं किया गया। और अगर बाबर फॉलो कर भी रहा था, तब भी वे काम नहीं कर रहे थे। दूसरी बात ये है कि हमारी टीम भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ डर जाती है, और जो लोग सचमुच डरे हुए हैं तो फिर कोई सुझाव उनके काम नहीं आएंगे। टीम में डर साफ नजर आ रहा है।

“टीम में जीत की लालसा गायब है”

एक क्रिकेटर के तौर पर आपको अपनी क्षमता के आधार पर खेलना होता है और अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होता है। यदि आपके सुझाव गलत हो जाएं तो कोई बात नहीं, ऐसा होता है। लेकिन आपकी बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि आप मैच जीतना चाहते हैं या नहीं, और यह दिखाई नहीं दे रहा था।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए