World Cup 2023: वीजा को लेकर अफवाहों के बीच BCCI और भारत सरकार के बर्ताव पर PCB ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: वीजा को लेकर अफवाहों के बीच BCCI और भारत सरकार के बर्ताव पर PCB ने किया बड़ा खुलासा

PCB ने वीजा को लेकर ICC से शिकायत करने की बात को लेकर चुप्पी साधी हुई है। 

Roger Binny and Zaka Ashraf. (Image Source: BCCI/PCB)
Roger Binny and Zaka Ashraf. (Image Source: BCCI/PCB)

भारत 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कथित तौर पर वीजा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए दुबई में अपने तय टीम बॉन्डिंग दौरे की योजना को रद्द करना पड़ा।

जिसके बाद, PCB ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को वीजा मामले में हस्तक्षेप के लिए मेल किया, जिसके तुरंत बाद भारत सरकार ने 25 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने वाली टीम के लिए वीजा अप्रूव कर दिया।

वीजा को लेकर BCCI और भारतीय सरकार के बचाव में उतरा PCB

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 25 सितंबर को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए जारी किए गए वीजा को लेकर सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बड़ा बयान दिया है।

यहां पढ़िए: भारत आने से पहले डरे हुए लग रहे हैं हारिस रऊफ, भारतीय खिलाड़ियों से बढ़ती मित्रता के सवाल पर आगबबूला हो उठे पाकिस्तानी गेंदबाज!

PCB ने कहा कि उन्होंने भारतीय वीजा के लिए 19 सितंबर को अप्लाई किया था, और उसी दिन सभी डॉक्यूमेंट दिए थे। PCB ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने सबसे आखरी में वीजा के लिए अप्लाई किया था, इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय सरकार ने उन्हें 25 सितंबर को वीजा जारी किया। जिसके लिए PCB ने भारतीय सरकार और BCCI, खासकर जय शाह को तुरंत एक्शन लेने के लिए धन्यवाद दिया।

PCB ने अंत में सभी स्टेकहोल्डर, मीडिया और पत्रकारों से गुजारिश की है कि इस मुद्दे को लेकर झूठी अफवाहें ना फैलाएं और इस मामले को तूल न दें। हालांकि, PCB ने वीजा को लेकर ICC से शिकायत करने की बात बयान में नहीं लिखी है।

यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए