रोहित शर्मा

World Cup 2023: रोहित शर्मा ने पहले जीता मैच, फिर एक खास काम कर जीता फैंस का दिल

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक गेंद के साथ किया है शानदार प्रदर्शन।

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

कल श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा, इस मैच में हिटमैन ने दो गेंदों का सामना किया। पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया वहीं दूसरी गेंद पर वो बोल्ड हो गए। भले ही बल्लेबाजी में आज रोहित ने फैंस को निराश किया लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तब उन्होंने अपने फैन को स्पेशल गिफ्ट देकर उसके लिए इस मैच को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया। इस जीत के बाद हिटमैन ने घरेलू मैदान पर युवा फैन को गिफ्ट में अपना जूता दिया।

दरअसल, मैच जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तभी उनके फैंस जोर-जोर से रोहित-रोहित चिल्ला रहे थे, इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना जूता उतारा और अपने युवा फैंस को दे दिया। उनके इस गिफ्ट को पाकर यकीनन उस फैन के लिए दिन हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया है।

यहां देखिए रोहित शर्मा का वो वीडियो

मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में लंकाई टीम 55 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और भारत ने 302 रन से मैच जीत लिया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लेकर लंकाई बल्लेबाजों की पारी की कमर तोड़ दी और वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

भारत इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ नंबर वन पर पहुंच गया है। अब भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 5 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बनाए बेहतरीन रिकॉर्ड

close whatsapp