World Cup 2023: IND vs PAK मैच को लेकर कामरान अकमल ने पाकिस्तान को सलाह के साथ दी बड़ी चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: IND vs PAK मैच को लेकर कामरान अकमल ने पाकिस्तान को सलाह के साथ दी बड़ी चेतावनी

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

ODI Team Rankings
ODI Team Rankings. (Image Source: X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब 15 दिन का समय रह गया है। इस मेगा इवेंट का सबसे बहु-प्रतीक्षित मैच भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस IND vs PAK महा-मुकाबला से पहले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज Kamran Akmal ने बाबर आजम और उनकी टीम को कड़ी चेतावनी जारी की है। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हालिया एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ 228 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी थी।

Kamran Akmal ने IND vs PAK मैच के लिए पाकिस्तान को सलाह दी

जिसे ध्यान में रखते हुए कामरान अकमल ने कहा अगर मेहमान पाकिस्तान टीम आगामी वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश नहीं कर पाई, तो उन्हें एक बार फिर मुंह की खानी पड़ सकती है।

यहां पढ़िए: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं से घिरे बाबर आजम को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ

कामरान ने जोर देकर कहा कि अगर पाकिस्तान 14 अक्टूबर को भारत को हराना चाहता है, तो उसे अपनी अप्रोच बदलनी होगी, जब दोनों टीमें अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 मैच में आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

हमारी टीम को वास्तव में अच्छी तैयारी करने की जरूरत है: कामरान अकमल

कामरान अकमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा मोहम्मद शमी बेंच पर हैं, वह भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। इससे पता चलता है कि टीम इंडिया का वर्तमान गेंदबाजी अटैक कम्प्लीट है, और तैयार हो चूका है। विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं, जबकि शुभमन गिल ने हाल ही में शतक बनाया है, इसलिए उनकी बल्लेबाजी यूनिट भी बहुत मजबूत नजर आ रही है।

मैं बस इतना कहूंगा कि 14 अक्टूबर को होने वाले 2023 वर्ल्ड कप मैच में भारत को दबाव में लाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत मजबूत योजना बनाने की जरूरत है। अगर पाकिस्तान एशिया कप जैसी ही मानसिकता के साथ वर्ल्ड कप में आता है, और जिस तरह से हम पिछले तीन वर्षों से खेल रहे हैं, तो वे बुरी तरह पिटेंगे। हमारी टीम को वास्तव में अच्छी तैयारी करने की जरूरत है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए