World Cup 2023: कहीं दबाव में घुटने न टेक दे भारत! वर्ल्ड कप से पहले वसीम अकरम ने रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ को दिखाया आईना - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: कहीं दबाव में घुटने न टेक दे भारत! वर्ल्ड कप से पहले वसीम अकरम ने रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ को दिखाया आईना

वसीम अकरम ने कहा 2011 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी और उनकी टीम पर बहुत दबाव था।

Rahul Dravid-Rohit Sharma and Wasim Akram. (Image Source: BCCI/Twitter)
Rahul Dravid-Rohit Sharma and Wasim Akram. (Image Source: BCCI/Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान देश होने के नाते भारत बहुत ज्यादा दबाव में होगा, जो उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

वसीम अकरम ने आगे कहा वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में मेजबान देश के लिए फायदे के साथ-साथ काफी नुकसान भी होते हैं। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को आगामी वर्ल्ड कप 2023 में दबाव झेलने के लिए अभी से टीम को तैयार करने की सलाह दी।

टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की बहुत जरुरत है: वसीम अकरम

इस बीच, वसीम अकरम ने कहा 2011 में भारत ने भले ही वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन उस समय भी एमएस धोनी और उनकी टीम पर बहुत दबाव था और इस बार भी चीजें अलग नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी अटैक को आगामी वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह की बहुत जरुरत है।

यहां पढ़िए: आगामी वर्ल्ड कप में भारत के शेड्यूल पर भड़के कपिल देव और BCCI से की बड़ी मांग

वसीम अकरम ने रेडियो हांजी पर कहा, “बेशक… भारत के पास मोहम्मद शमी हैं, जो बहुत प्रभावशाली हैं और बेहद दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह का फिट रहना बेहद जरुरी है। मुझे बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वह फिट है, तो यह भारत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा। इसके अलावा, भारत के पास रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के रूप में बहुत अच्छे स्पिनर और ऑलराउंडर हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत पर काफी दबाव होगा: वसीम अकरम

देखते हैं इनमे से कौन खेलता है। भारत में पिछले कुछ सालों में कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी सामने आए हैं, लेकिन घरेलू मैदान के भी अपने कुछ नुकसान हैं। भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन मेजबान देश पर हमेशा अतिरिक्त दबाव रहता है, और उस समय भारत पर था। पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही है। अगर हम मेजबान होते, तो हम पर भी दबाव होता, ठीक उसी तरह आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भारत पर काफी दबाव होगा।”

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp