IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने अपनी टीम के इस शानदार खिलाड़ी की प्रशंसा की
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 मार्च को खेलेगी।
अद्यतन - मार्च 22, 2022 7:42 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन वर्ष की विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) 15वें सीजन में अपने खाते में दूसरा खिताब डालने की मानसिकता से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। फ्रेंचाइजी ने फरवरी 2022 में हुई मेगा नीलामी में कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर अपने दस्ते को मजबूत कर लिया था और अब इस सीजन में एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वहीं IPL की शुरुआत से पहले RR के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने अपनी टीम के बांए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पडिक्कल ने पिछले दोनों सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस शानदार खिलाड़ी को फरवरी में नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था।
जिसके अब राजस्थान रॉयल्स टीम के निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगकारा ने युवा खिलाड़ी के शॉट्स की प्रशंसा की। इसके अलावा मुख्य कोच ने यह भी कहा कि वह पडिक्कल के लेग साइड पर शॉट्स लगाते देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। पडिक्कल इस सीजन में अपनी एक नयी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे और सभी की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर होंगी।
“वह टीम को जोखिम से बचाता है”- कुमार संगाकारा
RR के मुख्य कोच ने रेड बुल क्रिकेट रूम में क्लब हाउस सत्र में कहा “मैंने पिछले दो सीजन से देवदत्त को देखा है, वह बल्लेबाजी में निपुण है। वह एक ऐसा बल्लेबाज है जो टीम के स्कोर को आगे ले जाता है और अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकलता है। मैं देवदत्त पडिक्कल का लेग साइड में खेलना पसंद करूंगा। तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हैं और उनके पास शानदार फ्लिक शॉट हैं।”
आपको बता दें, देवदत्त पडिक्कल ने अपने IPL करियर की शुरुआत वर्ष 2020 में RCB के साथ की थी। उन्होंने अभी तक 29 मैच खेले हैं जिसमें 31.6 के औसत से 884 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं। इसके बावजूद नीलामी से पहले RCB ने इस शानदार खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया जिसको लेकर सभी हैरान थे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन का पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। RR के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम के रूप में पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रीस वैन डर डूसेन और डेरिल मिशेल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी क्रम में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी स्पिनर मौजूद हैं।