मार्च 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Mar 27, 2024 9:15 am

1. IPL 2024, CSK vs GT: चैंपियन की तरह खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स, दर्ज की सीजन की लगातार दूसरी जीत
आईपीएल 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 26 मार्च को चेपॉक में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात टाइटंस (GT) लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 63 रनों से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. IPL 2024: “ये फ्रेंचाइजी मुझे खेलने की आजादी…”- प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद शिवम दुबे ने दिया बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने आईपीएल 2024 में CSK के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ 28 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेल कर डिफेंडिंग चैंपियंस को मैच जीताया था। शिवम दुबे (Shivam Dube) ने एक बार फिर मैदान में अपना कमाल दिखाते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शिवम दुबे की तूफानी पारी के चलते CSK इस सीजन में दूसरी जीत दर्ज कर पाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना। यह अवार्ड जीतने के बाद दुबे ने CSK को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. CSK vs GT Turning Point of the Match: गुजरात के इन 2 खिलाड़ियों की गलती बनी हार की वजह, जानिए कहां पलटा मैच?
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैच की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। CSK ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और रनों की बारिश कर दी। CSK के हर बल्लेबाज ने स्कोरबोर्ड पर योगदान दिया और टीम का स्कोर 206 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) को शानदार शुरुआत की जरूरत थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. “2-3 दिन बाद मैं बीमार पड़ गया और….” रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने वाले यश दयाल ने दर्दनाक कहानी बताई
यश दयाल ने 25 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ गेंद से कमाल किया। उत्तर प्रदेश में जन्मे यश दयाल ने उस भयानक रात को याद किया जब उन पर लगातार पांच छक्के लगे थे और उन्होंने खुलासा किया लोगों द्वारा सलाह दिए जाने के बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया चेक करना शुरू कर दिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. IPL 2024: समीर रिजवी के दो गगनचुंबी छक्कों ने जीता MS Dhoni का दिल, Thala का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ पिछले मैच में आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शिवम दुबे के आउट होने के बाद समीर रिजवी बल्लेबाजी करने उतरे। मैदान में अपने आक्रमक शॉट से इस युवा खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया है। MS Dhoni समीर रिजवी की शानदार बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. IPL में अपने खराब फॉर्म को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी की खुलेआम बेज्जती कर रहे वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया। बता दें, इस मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री कर रहे थे। वीरेंद्र सहवाग हिंदी कमेंट्री में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का मजाक उड़ा रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. IPL 2024: मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ीं, अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत खराब रही है। उसे पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब MI अपना दूसरा मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. ‘मेरा हुकुम है रूम जल्दी आओ’: रिवाबा की तस्वीर पर रवींद्र जडेजा ने किया मजेदार कमेंट
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली। आपको बता दें, रवींद्र जडेजा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं। इस बीच, रिवाबा जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनकी टी-शर्ट पर ‘Hukum’ शब्द प्रिंट था। यही नहीं बैकग्राउंड में रवींद्र जडेजा की तस्वीर भी नजर आ रही थी, जिस पर अब जडेजा के कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को हरप्रीत बरार पर कड़ी नजर रखनी होगी- पूर्व इंग्लिश दिग्गज क्रिकेटर का बयान
बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के शुरुआती मैच में, बरार ने तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और एक विकेट लिया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दूसरे मैच में, 28 वर्षीय स्पिन गेंदबाज ने चार ओवरों में 13 रन दिए और उस ओवर में रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। एक समय जब वो मैच RCB की पकड़ में लग रहा था, वहां बरार ने अपनी गेंदबाजी से मैच में पंजाब को वापस लाया। उनके उस प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी प्रभावित हुए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. PTVC और टावर स्पोर्ट्स ने पाकिस्तान में 2025 के अंत तक के आईसीसी क्रिकेट राइट्स हासिल किए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 मार्च को घोषणा की है कि उन्होंने साल 2025 के अंत तक के आईसीसी क्रिकेट राइट्स पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन (PTVC) और टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान के लैंडिंग राइट्स लाइसेंस धारक टॉवर स्पोर्ट्स को प्रदान किए हैं। पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन (PTVC) और टॉवर स्पोर्ट्स ने साल 2025 के अंत तक छह पुरुषों और महिलाओं के आईसीसी वर्ल्ड इवेंट्स के लिए नॉन-एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल किए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)