एमआई अमीरात ने ILT20 के लिए शेन बॉन्ड को मुख्य कोच नियुक्त किया; MI के पूर्व खिलाड़ियों को किया कोचिंग स्टाफ में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

एमआई अमीरात ने ILT20 के लिए शेन बॉन्ड को मुख्य कोच नियुक्त किया; MI के पूर्व खिलाड़ियों को किया कोचिंग स्टाफ में शामिल

शेन बॉन्ड साल 2015 में मुंबई इंडियंस जुड़े थे, और तब से उन्होंने चार आईपीएल खिताब जीते हैं।

Shane Bond
Shane Bond. (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस (MI) के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी एमआई अमीरात ने 17 सितंबर को यूएई के इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के पहले सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है। एमआई अमीरात ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को आगामी इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें, शेन बॉन्ड आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं।

एमआई अमीरात ने MI के वर्तमान टैलेंट स्काउट्स पार्थिव पटेल को ILT20 के लिए बल्लबेजी कोच नियुक्त किया है, जबकि विनय कुमार गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा, एमआई अमीरात ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को फील्डिंग कोच और रॉबिन सिंह को क्रिकेट का महाप्रबंधक नियुक्त किया हैं।

एमआई अमीरात का मुख्य कोच नियुक्त होना सौभाग्य की बात है: शेन बॉन्ड

इस बीच, शेन बॉन्ड ने एक आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में कहा: “मेरे लिए एमआई अमीरात का मुख्य कोच नियुक्त होना सौभाग्य की बात है। नई टीम बनाना हमेशा रोमांचक होता है, और मैं MI की विरासत को आगे बढ़ाने और अपने खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए उत्सुक हूं।”

वहीं, रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “मैं शेन बॉन्ड, रॉबिन सिंह, पार्थिव पटेल, विनय कुमार और जेम्स फ्रैंकलिन का एमआई अमीरात में उनकी नई भूमिकाओं में स्वागत करता हूं। वे सभी एमआई का एक अभिन्न अंग रह चुके हैं, और हमारी विरासत और सोच से अच्छी तरह वाकिफ है। मुझे यकीन है कि वे एमआई अमीरात को एक शानदार और दिल जीतने वाली टीम बनाने में सक्षम होंगे।”

आपको बता दें, शेन बॉन्ड साल 2015 में मुंबई इंडियंस जुड़े थे, और तब से उन्होंने चार आईपीएल खिताब जीते हैं, जबकि रॉबिन सिंह साल 2010 में मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम में शामिल हुए और तब से पांच आईपीएल और दो चैंपियंस लीग अभियानों का हिस्सा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, पार्थिव पटेल और विनय कुमार बतौर खिलाड़ी MI का हिस्सा रह चुके हैं, और क्रमशः साल 2020 और 2021 से MI की टैलेंट स्काउटिंग टीम का हिस्सा हैं। पार्थिव और विनय दोनों ने MI के साथ साल 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब जीता था।

close whatsapp