WPL 2023: 'बल्लेबाजी में गहराई नहीं है इसलिए...'- यूपी वॉरियर्स की बैटिंग को लेकर काफी चिंतित हैं आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: ‘बल्लेबाजी में गहराई नहीं है इसलिए…’- यूपी वॉरियर्स की बैटिंग को लेकर काफी चिंतित हैं आकाश चोपड़ा

WPL में 20 मार्च का पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

Aakash Chopra UP Warriorz (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra UP Warriorz (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। यूपी वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 127 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। यूपी वॉरियर्स ने 3 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

WPL 2023 का अब तक का सीजन यूपी वॉरियर्स के लिए मिला-जुला रहा है। टीम को 6 मुकाबलों में से तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स अगला मुकाबला 20 मार्च को गुजरात जायंट्स के साथ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा यूपी वॉरियर्स को लेकर बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।

यूपी वॉरियर्स के पास शानदार गेंदबाजी अटैक है- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का मानना है कि यूपी वॉरियर्स ने भले ही पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया है। लेकिन अब भी कई ऐसी चीजें है जिसको लेकर टीम को सोचने की जरूरत है। आकाश चोपड़ा ने यूपी वॉरियर्स के अगले मुकाबले से पहले जियोसिनेमा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, ‘यूपी वॉरियर्स के पास सब कुछ है लेकिन बल्लेबाजी में इतनी गहराई नहीं है। एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस और फिर बिल्कुल कुछ भी नहीं।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,  ‘अब तक किरण नवगिरे ने सिर्फ एक ही अच्छी पारी खेली है। इसलिए आप यूपी वॉरियर्स पर दबाव बना सकते हैं अगर गुजरात जायंट्स  150-170 रन बना सकें। क्योंकि यूपी के शानदार गेंदबाजी अटैक में दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, परशवी चोपड़ा और देविका वैद्य जैसे खिलाड़ी है।’

यूपी के खिलाफ अधिक रन बनाकर मैच जीता जा सकता है- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का कहना है कि, अगर आप यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जितने ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे, उतने मैच जीतने के चांस है। ‘गुजरात को पिछले मैच में सोफी डिवाइन ने धवस्त कर दिया था। आज के खेल में आप गुजरात जायंट्स से थोड़ा बेहतर खेलने की उम्मीद करेंगे। उन्होंने पिछले मैच में 188 रन बनाए थे। अगर आप यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अधिक से अधिक रन बनाते हैं तो आप मैच जीत जाएंगे।’

close whatsapp