WPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम GG मैच के दौरान टूट सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम GG मैच के दौरान टूट सकते हैं

आज यानी 27 फरवरी को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)
RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज यानी 27 फरवरी को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक इस सीजन में एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। उन्होंने यह मैच यूपी वारियर्स के खिलाफ जीता था। वहीं गुजरात जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब इस दूसरे मैच को दोनों ही टीम में अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड के बारे में जो आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मैच के दौरान टूट सकते हैं।

1- आशा शोभना पर्पल कैप को कर सकती हैं अपने नाम

Shobana Asha (Image Credit- Twitter X)
Shobana Asha (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मुकाबले में आशा शोभना ने आरसीबी की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 5 विकेट हॉल लिया था। वो अपनी टीम की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी और उनकी गेंदबाजी की वजह से ही टीम ने यूपी वारियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

हालांकि इस समय इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आशा शोभना दूसरे स्थान पर है। पहले पायदान पर मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर है। उन्होंने अभी तक दो मैच में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। आशा शोभना उनसे सिर्फ एक विकेट पीछे हैं और गुजरात जायंट्स के खिलाफ युवा खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp