WPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो MI बनाम GG मुकाबले के दौरान टूटे
इस शानदार मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया।
अद्यतन - Feb 26, 2024 11:52 am

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो चुकी है। महिला प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। इस शानदार मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया।
टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने इस मैच को 5 विकेट रहते हुए अपने नाम कर लिया।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच के दौरान तीन ऐसे भी रिकॉर्ड थे जो टूटे हैं और आज हम आपको उसी के बारे में बताते हैं।
3- पहली बार महिला प्रीमियर लीग की किसी पारी में नंबर 9 या उससे नीचे के बल्लेबाज ने अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोर बनाया

गुजरात जायंट्स इस मैच में एक समय में 14 ओवर में अपने 7 विकेट महज 78 रन पर खो चुके थे। हालांकि तनुजा कंवर की बेहतरीन पारी की वजह से टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया।
तनुजा कंवर जिन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 13 रन बनाए थे उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में 21 गेंदों में 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी। पहली बार महिला प्रीमियर लीग में किसी पारी में नंबर 9 या उससे नीचे के खिलाड़ी ने अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोर बनाया।