WPL 2024: गुजरात जायंट्स पर जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें WPL ट्रॉफी पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: गुजरात जायंट्स पर जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें WPL ट्रॉफी पर

महिला प्रीमियर लीग के जारी सीजन के फाइनल मैच की दिल्ली कैपिटल्स ने जगह पक्की कर ली है।

Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)
Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)

जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है। बता दें कि कल 13 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के बाद, दिल्ली ने जारी सीजन के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

टीम ने गुजरात को आखिरी लीग मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया। तो वहीं मैच में दिल्ली की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने 7 चौके और 5 छ्क्के की मदद से कुल 71 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, इस पारी के बाद ना सिर्फ शेफाली बल्कि उनकी टीम की निगाहें भी अपनी पहली WPL ट्राॅफी जीतने पर हैं।

शेफाली वर्मा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जारी टूर्नामेंट में टीम, कप्तान और अपने खेल को लेकर शेफाली ने बड़ा बयान दिया है। शेफाली ने कहा- मेग लैनिंग के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है और वह गाइड भी करती हैं। मैंने पिछले सीजन 20 से लेकर 30 रनों के बीच काफी स्कोर बनाए थे, लेकिन मुझे पता है कि जब मैं अच्छी लय में होती हूं तो बड़ा स्कोर कर सकती हूं। मुझे खुशी है कि मैं इस सीजन कुछ बड़ी पारी खेलने में सफल रही।

इसके अलावा शेफाली ने अपने खेल को लेकर कहा- मैंने इस सीजन अपने खेल में तकनीक के साथ मानसिक रूप से भी काफी बदलाव किए हैं। मुझे लगता है कि जब मैं अपने शाॅट खेलती हूं तो अधिक स्टेबल रहती हैं और मुझे शाॅट खेलने के लिए गैप भी मिलते हैं। टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना, एक अच्छा अहसास है।

मैं जाहिर तौर पर टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं। आप अपने खेल में उन क्षेत्रों के बारे में पता कर सकते हैं, जहां पर आपको काम करना है। मुझे मेग लैनिंग जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा मिलती है, जो लगातार प्रदर्शन करती हैं।

बता दें कि जहां दिल्ली ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं अब वह 15 फरवरी को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेट मुकाबले के विजेता से 17 फरवरी को भिड़ेगी।

close whatsapp