WPL 2024: स्मृति मंधाना पर भारी पड़ी शेफाली वर्मा की पारी, जीत की हैट्रिक से चूकी RCB - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: स्मृति मंधाना पर भारी पड़ी शेफाली वर्मा की पारी, जीत की हैट्रिक से चूकी RCB

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी।

BAN-W vs DEL-W (Photo Source: X/Twitter)
BAN-W vs DEL-W (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024, BAN-W vs DEL-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 7वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार शुरूआत की, लेकिन 20 ओवरों के अंत में टीम 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 25 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं स्मृति मंधाना की टीम जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई।

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को झटका जल्दी लगा था। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मेग लैनिंग 11 रन बनाकर सोफी डिवाइन के खिलाफ विकेट गंवा बैठी थी। जिसके बाद शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कोंं की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वहीं एलिस कैप्सी ने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।

मारिजन्ने केप्प ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर अहम योगदान दिया। जेस जोनासेन के 36* और अरूंधति रेड्डी के 10* रनों की नाबाद पारी के बल पर दिल्ली कैपिटल्स ने 194 रन बोर्ड पर लगाए। सोफी डिवाइन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं नादिन डी क्लार्क ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

स्मृति मंधाना की खास पारी गई बेकार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शानदार शुरूआत मिली। स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 17 गेंदों में 23 रन बनाकर अरूंधति रेड्डी के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। स्मृति मंधाना ने शानदार खेल बरकरार रखते हुए WPL में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। स्मृति मंधाना ने 43 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली।

स्मृति मंधाना मारिजन्ने केप्प के खिलाफ 12वें ओवर में विकेट गंवा बैठी। रिचा घोष बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रही है। 13 गेंदों में 19 रन बनाकर वह मारिजन्ने के खिलाफ आउट हो गई। एस. मेघना भी 36 रन बना पाई। जिसके बाद टीम की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई। जेस जोनासेन ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम कियाष वहीं मारिजन्ने केप्प और अंरूधति रेड्डी के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp