WPL 2024: दीप्ति शर्मा-ग्रेस हैरिस की कमाल गेंदबाजी ने यूपी वॉरियर्स को जीताया हारा हुआ मैच, मेग लैनिंग की पारी गई बेकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: दीप्ति शर्मा-ग्रेस हैरिस की कमाल गेंदबाजी ने यूपी वॉरियर्स को जीताया हारा हुआ मैच, मेग लैनिंग की पारी गई बेकार

यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की।

UP Warriorz Women Team (Photo Source: WPL Official Website)
UP Warriorz Women Team (Photo Source: WPL Official Website)

WPL 2024, DEL-W vs UP-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच 8 मार्च को खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बोर्ड पर लगाए थे। दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई और यूपी वॉरियर्स ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

WPL 2024: बल्लेबाजी में फिर स्ट्रगल करते हुए नजर आई यूपी वॉरियर्स

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम को झटका दूसरे ही ओवर में लगा। किरण नवगिरे 5 रन बनाकर तितास साधू के खिलाफ विकेट गंवा बैठी थी। एलिसा हीली ने 30 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। एलिसा हीली 9वें ओवर में एलिस कैप्सी के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। दीप्ति शर्मा ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, दिल्ली के खिलाफ भी दीप्ति फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आई।

दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए, जिसके बल पर यूपी वॉरियर्स की टीम 138 रन बोर्ड पर लगा पाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए तितास साधू और राधा यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, जेस जोनासेन और एलिस कैप्सी ने 1-1 विकेट लिया।

दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस की शानदार गेंदबाजी ने यूपी को जीताया मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका जल्दी लगा था, शेफाली वर्मा चौथे ओवर में 15 रन बनाकर साइमा ठाकोर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। एलिस कैप्सी भी बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रही और 11वें ओवर में 15 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन के खिलाफ आउट हो गई। कप्तान मेग लैनिंग एक बार फिर टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए नजर आई। मेग लैनिंग ने 46 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली।

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्ज 17 रन बनाकर विकेट गंवा बैठी। दीप्ति शर्मा ने 19वें ओवर में एनाबेल सदरलैंड (6), अरूंधति रेड्डी (0), और शिखा पांडे (4) को आउट कर टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी थी। ग्रेस हैरिस द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में 3 विकेट आए और दिल्ली 8 रन बना पाई। दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं साइमा ठाकोर और ग्रेस हैरिस ने 2-2 विकेट लिया।

close whatsapp