‘लोग कहते हैं कि जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आपकी गति कम हो जाती है’ WPL में सबसे तेज फेंकने वाली Shabnim Ismail ने दिया बड़ा बयान
WPL इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाली खिलाड़ी हैं शबनम इस्माइल
अद्यतन - Mar 8, 2024 7:24 pm

साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (WPL) के लिए खेलने वाली शबनिम टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
बता दें कि 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में शबनिम ने 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके साथ ही वह WPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाली पहली क्रिकेटर बन गई थी। दूसरी ओर, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लोग कहते हैं उम्र बढ़ने के साथ आपकी पेस कम हो जाती है, लेकिन मैं इसे अधिक से अधिक करने पर विचार कर रही हूं।
शबनिम इस्माइल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही मुंबई इंडियंस के साथ एक इंटरव्यू में शबनिम इस्माइल ने कहा- लोग कहते हैं कि जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आपकी गति कम हो जाती है, लेकिन मैं इस पर सच में विश्वास नहीं करती हूं और मैं इस अधिक से अधिक करने पर विचार कर रही हूं। मैं सिर्फ अपने खेल के लिए सोचती हूं कि क्योंकि यह एक मानसिक खेल हैं। यह उन चीजों का मिला-जुला रूप हैं जो मैं मैदान के बाहर और पर्दे के पीछे रहकर करती हूं।
शबनिम ने आगे कहा- मैं बहुत छोटी सी उम्र से ही सबसे तेज खिलाड़ियों में से ही एक बनना चाहती थी और मुझे यकीन है कि मैं अभी भी इनमें से एक हूं। मैं अभी भी कड़ी मेहनत करती हूं, कठिन ट्रेनिंग करती हूं। इस वजह से मैं दुनिया में सबसे तेज हूं। लेकिन फिलहाल में इसको एन्जाॅय कर रही हूं।
दूसरी ओर, जारी टूर्नामेंट में शबनिम इस्माइल के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो मुंबई इंडियंस के लिए खेले गए चार मैचों में वह 15.67 की शानदार औसत से कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।