WPL 2024: RCB की खिताबी जीत पर रोमांचित हुए कोहली-गेल-डिविलियर्स, 'सुपरवुमेन' को दी खास अंदाज में बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: RCB की खिताबी जीत पर रोमांचित हुए कोहली-गेल-डिविलियर्स, ‘सुपरवुमेन’ को दी खास अंदाज में बधाई

RCB अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ करेगी।

ABD, Chris Gayle, Virat Kohli and RCB. (Image Source: X)
ABD, Chris Gayle, Virat Kohli and RCB. (Image Source: X)

Women’s Premier League 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) समेत मेंस टीम के अन्य खिलाड़ियों ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) ट्रॉफी जीत पर महिला टीम को बधाई दी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खिताब जीतने का 16 साल लंबा इंतजार आखिरकार 17 मार्च को खत्म हुआ, जब स्मृति मंधाना की ‘सुपरवुमेन’ ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Virat Kohli, Chris Gayle और AB de Villiers ने RCB बधाई दी

इस जीत के बाद RCB मेंस टीम के स्टार विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल महिला टीम की खिताबी जीत से रोमांचित हो उठे। विराट कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर WPL ट्रॉफी जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बधाई दी, और स्मृति मंधाना की टीम को ‘सुपरवुमेन’ करार दिया, जबकि एबी डिविलियर्स ने खिताबी जीत पर उन्हें शाबाशी दी।

यहां देखिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की सोशल मीडिया पोस्ट:

क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने भी RCB महिला टीम को उनकी ऐतिहासिक WPL जीत की शुभकामनाएं दीं।

अब RCB मेंस टीम की बारी

आपको बता दें, यह RCB के लिए एक सनसनीखेज वापसी थी, खासकर पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, क्योंकि उन्होंने WPL 2024 के दूसरे फेज में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को दो बार हराया, जिसमें दिल्ली में एलिमिनेटर भी शामिल था।

अब RCB के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि WPL की जीत फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली मेंस RCB टीम को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने और उनके खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए प्रेरित करेगी।

RCB अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ करेगी।

close whatsapp