WPL 2025, GG-W vs MI-W: मुंबई इंडियंस ने कमाल की गेंदबाजी के चलते गुजरात को सिर्फ 120 रनों पर रोका
गुजरात के लिए हरलीन रहीं टाॅप स्कोरर
अद्यतन - Feb 18, 2025 9:19 pm

Womens Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के जारी तीसरे सीजन का 5वां मैच आज 18 जनवरी को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस (GG-W vs MI-W) की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा है।
तो वहीं, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की महिला टीम 20 ओवर में सिर्फ 120 रन ही बना पाई है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस की महिला टीम की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली।
GG-W vs MI-W 5वां WPL मैच, पहली पारी का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम मुंबई की महिला टीम की कमाल गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवरों में सिर्फ 120 रन ही बना पाई है।
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नट सीवर ब्रंट ने बेथ मूनी (1) को कैच आउट कराया, और उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। लाॅरा बुलफार्ट, डी हेमलता, एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा दाॅतीन जैसे खिलाड़ी आज रन बनाने में असफल रहे।
गुजरात ने पावरप्ले में ही टाॅप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, जिसकी वजह से गुजरात बड़ा स्कोर करने में असफल साबित रही। वो तो अंत में हरलीन देओल ने 32 और काशवी गौतम ने 20 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम एक सम्मानजक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की महिला टीम की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। सभी गेंदबाजों ने गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया। ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा अमेलिया कर और नट सीवर ब्रंट को 2-2 विकेट मिले, तो शबनम इस्माइल व अमनजोत कौर भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं। देखने लायक बात होगी कि गुजरात जायंट्स से मिले 121 रनों के आसान लक्ष्य को मुंबई कितनी जल्दी हासिल कर पाती है?
MI bowlers steal the show! 💙
Gujarat Giants bowled out for 120 as Mumbai’s bowlers execute their plans to perfection! 🔥#CricketTwitter #WPL2025 pic.twitter.com/Pw4Y5l1s7j
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 18, 2025