पहले हल्ला मचा दिया, अब पत्रकार का नाम नहीं बता रहे ऋद्धिमान साहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले हल्ला मचा दिया, अब पत्रकार का नाम नहीं बता रहे ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा नहीं बताएंगे धमकाने वाले पत्रकार का नाम।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रहे है, हर जगह इस खिलाड़ी की ही चर्चा हो रही है। जहां ऋद्धिमान साहा कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा पर जमकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में साहा ने एक पत्रकार की चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। दूसरी इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी साहा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, तो इसे लेकर अब एक नई अपडेट भी सामने आ रही है।

ऋद्धिमान साहा किस के डर से पत्रकार का नाम नहीं बता रहे हैं?

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें साहा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब इसी के बाद से ऋद्धिमान साहा लगातार खबरों में बने हुए थे, वहीं इसी बीच उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया था। जहां ये स्क्रीनशॉट एक चैट का था और उस चैट में एक पत्रकार साहा पर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहा था और उन्हें धमका रहा था। अब इसी मामले में साहा की तरफ से बड़ा अपडेट आया है।

*ऋद्धिमान साहा नहीं बताएंगे धमकाने वाले पत्रकार का नाम।
*BCCI की तरफ से किसी नहीं किया संपर्क- ऋद्धिमान साहा।
*ऋद्धिमान ने कहा- मैं किसी का भी करियर खराब नहीं करना चाहता।
*मैं बस ये दिखाना चाहता हूं कि मीडिया में ऐसे लोग भी हैं- साहा।

साहा का वो ट्वीट

चयन ना होने पर क्या बोले थे साहा?

हाल ही में साहा ने एक बड़ा बयान दिया था, जो टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ा हुआ था। इस बयान में साहा ने बताया था कि द्रविड़ ने उन्हें कॉल किया था और बातों ही बातों में संन्यास लेने को कहा था। साथ ही जब साहा की चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से बात हुई थी, तब शर्मा ने साहा को बता दिया था कि आगे अब कभी भी उनका टीम इंडिया में चयन नहीं होने वाला है और बोर्ड अब युवा खिलाड़ी पर ध्यान देना चाहता है।

close whatsapp