रोहित शर्मा ने WTC 2023 Final से पहले भारत की प्लेइंग XI और पिच पर शेयर की महत्वपूर्ण अपडेट
रोहित शर्मा WTC 2023 फाइनल में भारत की कप्तानी करने को लेकर बहुत खुश हैं।
अद्यतन - Jun 7, 2023 11:47 am

भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है, जो 7 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे लंदन के द ओवल में शुरू होगा।
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि कर दी है कि स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल है, तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन पर जरा सा भी हिंट नहीं दिया है।
हालांकि, भारत WTC 2023 फाइनल जीतने की पूरी कोशिश करेगा, खासकर पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड से हारने के बाद, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी मेस जीतने के लिए पूरा दम लगा देगा।
मैं अपने देश के लिए चैंपियनशिप जीतना चाहूंगा: रोहित शर्मा
इस बीच, रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा अभी बिलकुल भी नहीं करने वाले हैं, फैंस और मीडिया को केवल मैच से पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन का पता चल पाएगा। उन्होंने द ओवल की पिच लेकर कहा कि विकेट हर दिन बदलते जा रहा है, क्या पता मैच के दिन इसमें फिर बदलाव नजर आए।
कप्तान ने अपनी भारतीय क्रिकेट टीम को मैसेज दिया कि सभी 15 खिलाड़ी WTC 2023 फाइनल के लिए तैयार रहे, किसी को भी मौका मिल सकता है, और कल ओवल की परिस्थिति देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने वाली है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा इस बड़े मुकाबले में आप किस तरह दबाव को संभालते हैं, और एक समय एक चीज को कैसे सही से निष्पादित करते हैं, यह बहुत मायने रखेगा। कप्तान की भूमिका पर हिटमैन ने कहा कि हर लीडर की भूमिका भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की होती है, और वो भी अपने देश के लिए मैच और WTC फाइनल जीतना चाहते हैं। रोहित शर्मा WTC 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी करने को लेकर बहुत खुश हैं।