वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र को लेकर बड़ी खबर आई सामने, जून में खेला जा सकता है इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र को लेकर बड़ी खबर आई सामने, जून में खेला जा सकता है इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र का फाइनल मुकाबला 8 जून से 12 जून तक खेला जा सकता है।

icc world test championship (Photo Source: Twitter)

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र का फाइनल मुकाबला 8 जून से 12 जून तक खेला जा सकता है। बता दें, अभी इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से कोई भी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह फाइनल 8 जून से 12 जून तक लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा सकता है।

अगर किसी दिन बारिश हो जाती है तो उसके लिए एपेक्स क्रिकेट काउंसिल ने एक रिजर्व दिन भी रखा हुआ है। जैसा 2018-21 चक्र में हुआ था वैसा ही इस बार भी देखने को मिलेगा। इसका मतलब यह है कि अगर यह मुकाबला ड्रॉ या टाई में खत्म होता है तो दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा।

पिछली बार का फाइनल साउथहैंपटन के द रोज बाउल में हुआ था। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार का फाइनल लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। अभी तक फाइनल में कोई भी टीम प्रवेश नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका तीनों ही इस दौड़ में शामिल है।

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगी 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज

बता दें, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के 75.56 प्रतिशत अंक है। उन्होंने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को जबरदस्त मात दी थी। हालांकि अभी तक फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की नहीं हुई है।

वहीं भारत ने पिछले साल दिसंबर में हुई बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। अब 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। भारत को अगर इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे अंतराल से मुकाबले जीतने होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों की टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे।

close whatsapp