क्या बात है! जय-वीरू की तरह हमेशा साथ रहते हैं Yashasvi Jaiswal और Dhruv Jurel
Yashasvi Jaiswal और Dhruv Jurel मैदान के बाहर भी हैं पक्के दोस्त।
अद्यतन - Nov 28, 2024 1:59 pm

युवा खिलाड़ी Yashasvi Jaiswal और Dhruv Jurel अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को भी टी20 की तरह खेलते हैं। साथ ही दोनों की दोस्ती भी काफी ज्यादा पक्की है, जिसका नजारा कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
Yashasvi Jaiswal और Dhruv Jurel ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है
जी हां, Yashasvi Jaiswal और Dhruv Jurel ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, जहां ये दोनों खिलाड़ी एक साथ टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। साथ ही ये दोनों खिलाड़ी राजस्थान टीम से साथ में IPL भी खेलते हैं, ऐसे में इस दोनों खिलाड़ियों को टीम ने इस बार रिटेन भी किया है।
हर समय Dhruv Jurel के साथ ही नजर आते हैं Yashasvi Jaiswal
*Yashasvi Jaiswal और Dhruv Jurel मैदान के बाहर भी हैं पक्के दोस्त।
*धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी की हर तस्वीर में जुरेल साथ में नजर आते हैं हमेशा।
*इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में भी ध्रुव जुरेल के साथ फ्लाइट में बैठे हुए दिखे यशस्वी।
*तो टीम की ग्रुप तस्वीर में भी जुरेल के साथ ही खड़े थे यशस्वी जायसवाल।
Yashasvi Jaiswal ने Dhruv के साथ ये तस्वीर शेयर की थी
इस तस्वीर में भी ये दोनों खिलाड़ी साथ में नजर आए
दोनों खिलाड़ियों के लिए कैसा रहा था पहला टेस्ट मैच
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीता था, जहां इस मैच में यशस्वी का बल्ला जमकर चला था और जुरेल सुपर फ्लॉप साबित हुए थे। इस दौरान पर्थ की पिच पर यशस्वी ने शतक जड़ा था, तो ध्रुव जुरेल दोनों पारियों में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए थे। ऐसे में देखना अहम होगा की दोनों टेस्ट दूसरे टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं, वैसे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा और ये मैच डे-नाइट होने के साथ-साथ पिंक बॉल से खेला जाएगा। साथ ही इस मैच के लिए जरिए कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होगी, जानकारों की माने तो देवदत्त को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है।