IND vs ENG: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को लेकर यह क्या बोल गए जहीर खान? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को लेकर यह क्या बोल गए जहीर खान?

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 5 मैच में 89 के औसत से 712 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन लगभग 80 के स्ट्राइक रेट से बनाए है।

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बता दें, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 5 मैच में 89 के औसत से 712 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन लगभग 80 के स्ट्राइक रेट से बनाए है।

यशस्वी जायसवाल सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। यही नहीं यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज है। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 16 पारी में हासिल की। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में भी यशस्वी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और पहली पारी में 58 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर जहीर खान ने अपना पक्ष रखा है। जहीर खान के मुताबिक जिस तरीके से युवा बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं वो सच में कमाल की बात है। स्पोर्ट्स18 से बात करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘सभी खिलाड़ियों के अंदर रन बनाने की भूख होती है और अपने टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में इतनी जल्दी ऐसे बल्लेबाजी करना सच में युवा बल्लेबाज के लिए कमाल की बात है। जिस तरीके से यशस्वी बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देखकर मैं बहुत ही खुश हुआ हूं।

उन्होंने सभी की उम्मीदों को बढ़ा दिया है और वो वैसे ही बल्लेबाजी कर रहे है। इससे उनके ऊपर भी दबाव पड़ेगा लेकिन यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि जिस तरीके से युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं वो अपने फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी किसी भी सोच में नहीं है।’

यशस्वी को फॉर्म को मजाक में नहीं लेना होगा: जहीर खान

जहीर खान ने आगे कहा कि, ‘वो सिर्फ अपने फॉर्म को मजबूत करना चाहते हैं और उन्हें इसे हल्के में नहीं लेना होगा। यह सच में बहुत ही महत्वपूर्ण है। वो सभी को यह बता रहे हैं कि भविष्य में उन्हें इसी फॉर्म में आगे भी देखा जाएगा। सभी लोग यशस्वी की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं।’

5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। अंतिम टेस्ट में भी भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। अभी तक भारत ने इंग्लैंड के ऊपर इस अंतिम टेस्ट में भी दबाव बनाया हुआ है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए