WI vs IND: डेब्यू टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने मात्र तीसरे भारतीय बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: डेब्यू टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने मात्र तीसरे भारतीय बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 171 रन बनाए।

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से मेजबान पर हावी नजर आ रही है। रविचंद्रन अश्विन के 5 विकेट हॉल के चलते वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद रोहित शर्मा और डेब्यूडेंट यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी हुई। टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला मेडन टेस्ट शतक जड़ा था।

यशस्वी जायसवाल डेब्यू में शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। दूसरे दिन के खेल के बाद यशस्वी (143 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। फैंस को उम्मीद थी कि यशस्वी दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं। लेकिन तीसरे दिन यशस्वी ने 171 रनों पर विकेट गंवा दिया। इस पारी के साथ यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक पूरा करने से मात्र 29 रन पीछे रह गए। यशस्वी पारी के 126वें ओवर में अलजारी जोसेफ की शानदार गेंद पर जोशुआ डा सिल्वा को कैच दे बैठे। डेब्यू टेस्ट मैच में यशस्वी ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रनों की शानदार पारी खेली।

आपको बता दें यह टेस्ट डेब्यू पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में शिखर धवन की 187 रन की पारी पहले स्थान पर है। वहीं 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की 177 रन की पारी दूसरे स्थान पर है।

1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ की 137 रन की पारी चौथे स्थान पर है। और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ की 134 रन की पारी पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़े- WI vs IND: ‘उन्हें पता था कि अब एक अलग पारी….’- रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर अनिल कुंबले ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

विदेशी धरती में टेस्ट शतक का सूखा खत्म नहीं कर पाए विराट कोहली

वहीं बात मैच की करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्को की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली। शुभमन गिल ( 6 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (3 रन) पर विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली इस वक्त मैदान में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन पारी के 146वें ओवर में विराट कोहली (76 रन) पर रहकीम कॉर्नवाल के हाथों विकेट गंवा बैठे।

close whatsapp