मैं वहां जाता हूं और 1 साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा: योगराज सिंह पाकिस्तान के प्रदर्शन पर
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी, जबकि भारत के खिलाफ भी वह मुकाबला जीत नहीं पाए थे।
अद्यतन - Feb 26, 2025 2:53 pm

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी, जबकि भारत के खिलाफ भी वह मुकाबला जीत नहीं पाए थे।
यही वजह है कि टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट से बाहर हो चुकी है। इसके साथ ही बांग्लादेश भी ग्रुप स्टेज के बाद आगे नहीं बढ़ पाएगी। ग्रुप A से न्यूजीलैंड और टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
तमाम दिग्गजों और पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन की आलोचना की है। शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अहमद शहजाद सहित पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भारत के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह ने भी पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। योगराज सिंह पाकिस्तान टीम को कोच करना चाहते हैं ताकि उनका फॉर्म वापस आ जाए। न्यूज18 के मुताबिक योगराज सिंह ने कहा कि, ‘वसीम अकरम कमेंट्री से पैसा बना रहे हैं। उन्हें वापस अपने देश जाना चाहिए और वहां कैंप का आयोजन करना चाहिए ताकि खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर सके। मैं यह देखना चाहता हूं कि कौन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने में मदद करता है और अगर ऐसा वह नहीं करते हैं तो उन्हें रिजाइन दे देना चाहिए।
मैं जाता हूं एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे। यह सब जज्बे की बात है। मैं खुद अपनी अकादमी में 12 घंटे बिता रहा हूं। आपको अपने देश के लिए खून और पसीना बहाना पड़ेगा।’
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में
अभी तक सिर्फ दो ही टीम है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वो है भारत और न्यूजीलैंड। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि दूसरे मैच में टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। भारत को अब अपना अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना।
न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो, वे इस समय शानदार फॉर्म में है। कीवी टीम भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है।