एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन को खेलते हुए देखना चाहते हैं पूर्व चयनकर्ता - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन को खेलते हुए देखना चाहते हैं पूर्व चयनकर्ता

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रही है।

MSK Prasad and Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)
MSK Prasad and Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले राष्ट्रीय टीम को अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वनडे टीम में लाना बेहद जरूरी है। बता दें, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रही है जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा।

तमाम लोग इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमएसके प्रसाद की मानें तो यह दोनों ही टूर्नामेंट एशियाई परिस्थिति में खेले जा रहे हैं और भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन काफी कारगर साबित हो सकते हैं। साथ ही टीम को बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी अगर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जाता है तो।

एमएसके प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मैं रविचंद्रन अश्विन के साथ जाना चाहूंगा। आप एशियाई परिस्थिति में खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि विरोधी टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ वो काफी कारगर साबित होंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और यह हमने देखा है। अश्विन भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कब कौनसी गेंद फेंकनी है।’

रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को लेकर रखा अपना पक्ष

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में ही गेंदबाजी की है और इसको देखकर उनकी फिटनेस को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह को आप तभी फिट कह सकते हैं जब आप उनको मुकाबलों में खेलते हुए देखेंगे। तब आपको उनकी फिटनेस का अंदाजा होगा। नेट्स में गेंदबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाज को आप नहीं कह सकते कि वो फिट है। एक चीज होती है नेट्स फिटनेस और दूसरी मैच फिटनेस। इसलिए आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।

वो टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं और उन्हें खुद पता है कि कैसे खिलाड़ियों का और खुद का उपयोग करना है। तमाम भारतीय प्रशंसक उनकी गेंदबाजी को देखने के लिए बेताब है।’

close whatsapp