रोजर फेडरर को संन्यास की बधाई देते हुए बाबर आजम सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल
बाबर आजम ने रोजर फेडरर को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, 'दुनिया के महानतम व्यक्तियों में से एक @rogerfederer को रिटायरमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं।'
अद्यतन - सितम्बर 25, 2022 6:22 अपराह्न

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को संन्यास की बधाई देने पर ट्विटर यूजर्स ने बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया है। यही नहीं इन यूजर्स में से एक ने पाकिस्तानी कप्तान का 1 साल पुराना इंटरव्यू वीडियो भी खोजा जहां वह फेडरर का नाम याद रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मार्च 2021 में एक प्रमोशनल क्लिप में बाबर को टेनिस गियर में फेडरर को देखकर उनका नाम बताना था। उन्होंने कुछ सेकंड के लिए कोशिश की लेकिन उनका सटीक नाम याद नहीं कर सके और बाद में होस्ट ने आजम को फेडरर का नाम याद दिलाया।
बाबर आजम ने रोजर फेडरर को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, ‘दुनिया के महानतम व्यक्तियों में से एक @rogerfederer को रिटायरमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं।’
You don't even know his name 😭 https://t.co/Q4sZ0SwK6K pic.twitter.com/UFfRad3UCR
— Ajit (@ailwas_18) September 24, 2022
फेडरर ने शनिवार (24 सितंबर) को लेवर कप में अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच खेला। वह सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, केवल राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) उनसे आगे हैं। उन्होंने आठ बार विंबलडन ट्रॉफी उठाई है और उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब हैं।
बाबर आजम ने लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल की है: शोएब अख्तर
22 सितंबर को बाबर आजम दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने 8000 रन पूरे किए हो। उन्होंने यह उपलब्धि 227 पारियों में हासिल की। शोएब अख्तर ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘ विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने में मास्टर है और अब इस कला में बाबर आजम ने भी महारत हासिल कर ली है।
पाकिस्तान को इसी की जरूरत है रन और स्ट्राइक रेट अच्छा करने की। दोनों ही ओपनर और खास तौर पर बाबर आजम ने एक बार फिर से बता दिया कि वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने रिजवान के ऊपर से भी बोझ काफी कम कर दिया।’
इंग्लैंड टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और 63 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इस समय इंग्लैंड टीम 2-1 से सीरीज में आगे है दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 25 सितंबर यानी आज कराची में खेला जाएगा।