IPL 2024: ‘गेंदबाजी के दम पर टीम इस सीजन ट्रॉफी उठा सकती है’- RCB को लेकर इरफान पठान का बड़ा बयान
आईपीएल का पिछला सीजन RCB के लिए मिला-जुला रहा था, टीम 14 में से 7 मुकाबले जीत पाई थी।
अद्यतन - Mar 9, 2024 8:20 pm

Irfan Pathan on RCB: IPL 2024 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 22 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दुनिया की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी टीमों में से एक हैं। RCB तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, लेकिन टीम अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद पिछले दो सीजनों से फाफ डु प्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे हैं। पिछला सीजन टीम का मिला-जुला रहा था, RCB 14 में से 7 मुकाबले जीत पाई थी। इस सीजन टीम शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
आईपीएल 2024 के लिए RCB की बैटिंग लाइनअप शानदार नजर आ रही है, लेकिन गेंदबाजी अटैक को लेकर एक्सपर्ट लगातार अपने विचार रख रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन अपने मजबूत गेंदबाजी अटैक के दम पर पहला आईपीएल टाइटल जीत सकती है।
IPL 2024: उनके पास एक्सप्रेस गति है– इरफान पठान
पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान का हिस्सा बने थे। शो के दौरान इरफान पठान ने इस साल RCB और विराट कोहली के पहले आईपीएल टाइटल जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा, ‘अब उन्हें (विराट कोहली) एक टीम मिल गई है, जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है, मुझे वास्तव में लगता है कि बल्लेबाजी अब लंबी हो गई है, जो कुछ समय पहले ऐसा नहीं था।’
इरफान पठान ने आगे कहा, ‘वहीं कई लोग RCB को मौका नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी गेंदबाजी पहले जैसी नहीं है। मुझे भी लगता है कि गेंदबाजी बेहतर हो सकती थी, लेकिन उन्होंने जो किया वह यह है कि उस पिच पर उनके पास एक्सप्रेस गति है। यदि आप चिन्नास्वामी की पिच जैसी सपाट पिचों पर लगातार 140+ गेंदबाजी कर सकते हैं, तो कभी-कभी यह काम कर सकता है। आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि यह गेंदबाजी यूनिट ट्रॉफी उठा सकती है। विराट कोहली के लिए यह बेहद खास पल होगा क्योंकि वह 2008 से ही इसकी चाहत कर रहे थे लेकिन वह उस ट्रॉफी को छू नहीं पाए।’