'उस खिलाड़ी को सपोर्ट करने की जरूरत है जो अच्छा नहीं कर रहा'- अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उस खिलाड़ी को सपोर्ट करने की जरूरत है जो अच्छा नहीं कर रहा’- अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान

जारी रणजी ट्राॅफी में अपनी नई कप्तानी रणनीतियों के लिए पहचाने जा रहे हैं रहाणे।

Ajinkya Rahane (Image Source: Getty Images)
Ajinkya Rahane (Image Source: Getty Images)

जारी रणजी ट्राॅफी में एक युवा टीम की कप्तानी कर रहे और भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अजिक्य रहाणे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आपको बुरे दौर में उस व्यक्ति को सपोर्ट करने की जरूरत है जो अच्छा नहीं कर पा रहा है।

तो वहीं रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में 34 साल के रहाणे एक युवा मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह इस सीजन में अपने द्वारा अपनाई जा रही, नई कप्तानी रणनीतियों को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए रहाणे को लगभग 1 साल हो चुका है। हालांकि वह जारी रणजी ट्राॅफी में असम के खिलाफ एक शानदार शतक भी लगा चुके हैं। लेकिन दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उन्होंने अपने एक बयान से सबका दिल जीत लिया है और इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई रहाणे की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है।

रहाणे ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि दिल्ली बनाम मुंबई मैच के शुरू होने से एक दिन पहले अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने कहा, जाहिर तौर पर मुंबई, मुंबई की तरह ही खेलेगी। लेकिन हमारा ध्यान एक बार में एक मैच खेलने पर है। अतीत में जो हो चुका है, वह हो चुका है। हर खेल के लिए नए सिरे से शुरुआत करें और पिछले वाले से आत्मविश्वास लें। साथ ही हम अपने विरोधियों का सम्मान करते हैं और अपनी ताकत से खेलते हैं।

रहाणे ने आगे कहा, टीम में हर एक खिलाड़ी को बैक करना महत्वपूर्ण है, और मेरा मानना है कि आपको अपना हाथ ऐसे व्यक्ति के आस-पास रखना चाहिए जो अच्छा नहीं कर पा रहा है या खराब दौर से गुजर रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि आप उसे भरोसा दिलाएं और फ्रीडम दें, ना सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी।

close whatsapp