मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज हैं: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज हैं: आकाश चोपड़ा

मेरे हिसाब से उनके वर्कलोड का प्रबंध सही तरीके से करना चाहिए। अगर इसको ठीक तरह से लेकर नहीं चलेंगे तो शायद उल्टा हमको काफी नुकसान हो जाए: आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra lauds Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra lauds Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। साथ ही उनको इस बात की भी उम्मीद है कि बुमराह के वर्कलोड का प्रबंध सही तरीके से होगा। बता दें, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हालांकि चोट की वजह से उनको सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले और दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को रखा है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। मेरे हिसाब से उनके वर्कलोड का प्रबंध सही तरीके से करना चाहिए। अगर इसको ठीक तरह से लेकर नहीं चलेंगे तो शायद उल्टा हमको काफी नुकसान हो जाए।

आकाश चोपड़ा ने एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले को लेकर कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने जब भी खेला है उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें पहली बार कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया। भले ही भारत यह मुकाबला ना जीत पाई हो लेकिन उन्होंने शुरुआत से अंत तक कमाल की गेंदबाजी की।

पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को हिला कर रख दिया: आकाश चोपड़ा

बता दें, जसप्रीत बुमराह ने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने पहले वनडे मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस गेंदबाजी का जवाब इंग्लैंड के पास नहीं था और वो लोग मात्र 110 रन पर ऑल आउट हो गए। उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड टीम को हिला कर रख दिया।

बुमराह हमेशा ही अच्छी गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने एक बार फिर से बता दिया कि वो सबसे अलग हैं। मेरे हिसाब से वह सभी फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज है। उन्होंने सिर्फ एक टी-20 मुकाबला खेला और उसमें भी 3.3 के इकनोमिक से 2 विकेट झटके। वाह क्या गेंदबाज हैं।

close whatsapp