ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
‘क्रीज पर टिकने से कुछ नहीं होगा, रन बनाना होगा’- पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले गंभीर ने रोहित को दी सलाह
आज श्रीलंका के पल्लेकेले में भारत और पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2023 11:45 पूर्वाह्न

टीम इंडिया एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमें शनिवार, 2 सितंबर को एक-दूसरे के सामने होंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबले में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है। इस मुकाबले के दौरान फैंस को पाकिस्तानी गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाजों के बीच एक कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
उसी के बारे में बोलते हुए, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने की बजाय पाक गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वो कैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ रन बना सकते हैं।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर कहा कि, “रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ अपना माइंडसेट साफ़ रखना होगा। उन्हें रन बनाने पर ध्यान देना होगा टिकने पर नहीं। जब आप रन बनाते हैं, तो आप बेहतर लय में होते हैं और बेहतर बैकलिफ्ट और फुटवर्क करते हैं।”
बाबर आजम को लेकर भी गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
इसी शो में गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर कहा कि, उनको किसी संदेश की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने 104 मैचों में जो संदेश दिया है, वही उनके लिए बहुत है। अगर आप 104 मैचों में 19 शतक बना सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि वह खेल के सभी फॉर्मेट में टॉप-2 या 3 खिलाड़ियों में शुमार होंगे। इसलिए उन्हें किसी खास मैसेज की आवश्यकता नहीं है। बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक के सामने उनकी असली परीक्षा होगी।
आपको बता दें कि आज श्रीलंका के पल्लेकेले में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के दौरान देशों के फैंस को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि वहां के वेदर रिपोर्ट्स की माने तो आज कैंडी में भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: लगातार दो हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम में बड़ा बदलाव