10 बड़ी Sledging घटनाएं जो क्रिकेट में सुर्खियां बनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

10 बड़ी Sledging घटनाएं जो क्रिकेट में सुर्खियां बनी

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 घटनाओं के बारे में जिसको देख आपकी भी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगे।

Shahid Afridi and Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)
Shahid Afridi and Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट खेल को सभी खिलाड़ी काफी जुनून के साथ खेलते हैं और सभी यही चाहते हैं कि वो अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। हालांकि आक्रामक क्रिकेट खेलने की वजह से कभी-कभी दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत भी देखने को मिल जाती है।

खिलाड़ियों के बीच में या टीमों के बीच में हमेशा ऐसा देखा गया है कि मैच में एक दूसरे के ऊपर दबाव डालने के लिए दोनों लोग Sledging करना शुरू कर देते हैं जिसके बाद चीजें और भी गंभीर हो जाती है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 घटनाओं के बारे में जिसको देख आपकी भी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगे।

10- मोहम्मद कैफ बनाम मोहम्मद यूसुफ, 2005

Mohammad Kaif and Mohammad Yousuf
Mohammad Kaif and Mohammad Yousuf. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलते हैं। तमाम क्रिकेट समर्थक भी इन दोनों टीमों के बीच के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। साल 2005 में जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था तब इन दोनों टीमों के बीच कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था।

दूसरी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 394 रन बनाने थे। हालांकि एक समय पाकिस्तान टीम के 4 विकेट 115 रन पर गिर गए थे और मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया था। चार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मोहम्मद यूसुफ ने काफी अच्छी तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

बता दें, मोहम्मद यूसुफ ने 87 गेंद में 22 रन बनाए। हालांकि जब मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजी कर रहे थे तब शॉट लेग में खड़े मोहम्मद कैफ ने बोल दिया कि, ‘ एक भी चौका नहीं मारा है 87 गेंदें खेल ली।’ मोहम्मद कैफ के इस Sledge के बाद मोहम्मद यूसुफ अपना विकेट गंवा बैठे और पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई।

Page 1 / 10
Next

close whatsapp